टेलीकॉम कंपनियां अब एक साल की वैलिडिटी वाले मोबाइल डाटा पैक बाजार में ला सकेंगी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 365 दिन की वैधता वाले इंटरनेट पैक को मंजूरी दे दी है।
अभी तक मोबाइल ऑपरेटरों को 90 दिन की अधिकतम वैलिडिटी वाले डाटा पैक के रिचार्ज वाउचर्स उतारने की ही अनुमति थी। ट्राई के ताजा कदम का मकसद नए और कम उपयोग वाले यूजर्स के बीच इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।
नियामक को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि 90 दिन में अधिकतर ग्राहक पूरा इंटरनेट डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाते। बचा हुआ डाटा लैप्स हो जाता है।
इसके बाद ट्राई ने सलाह-मशविरे के बाद दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को एक साल की वैलिडिटी वाले विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) लाने की इजाजत देने का फैसला किया।
0 comments:
Post a Comment