728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, June 30, 2017

    दुनिया के इन देशो में है लागु GST लेकिन है भारत से कम टैक्स दर

    लंबे इंतजार के बाद एक देश, एक टैक्‍स वाला गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जीएसटी) 1 जुलाई से देश में लागू हो जाएगा। आजादी के बाद का ये बड़ा टैक्‍स रिफॉर्म है। जिसे लागू होने में करीब 18 साल का वक्‍त लगा हालांकि, दुनिया के करीब 160 देशों में जीएसटी लागू है। वहीं, जीएसटी लागू करने वाला फ्रांस दुनिया का सबसे पहला देश है। भारत में जीएसटी की दर 5 फीसदी से लेकर 28 फीसदी तक है।


    1. पाकिस्तान
    जीएसटी रेट :- 17 फीसदी
    पाकिस्तान में GST जून 2013 से लागु है और वह पर 17 % अधिकतम टैक्स दर है। वह पर GST को Goods and Services Tax नहीं बोला जाता, बल्कि General Services and Tax बोला जाता है। हालांकि, नेशनल एसेंबली स्‍टैंडिंग कमिटी ऑन फाइनेंस ने इसको 2 फीसदी और कम करने का प्रस्‍ताव रखा है।


    2. न्‍यूजीलैंड  
    जीएसटी रेट :- 15 फीसदी  
    न्‍यूजीलैंड में जीएसटी 1 अक्‍टूबर, 1986 से लागू है। यहां जीएसटी रेट पहले 10 फीसदी से शुरू की गई थी जिसमें दो बार बदला गया। 1989 में इसको 12.5 फीसदी तक किया गया और 2010 में इसे 15 फीसदी कर दिया गया।


    3. ऑस्‍ट्रेलिया  
    जीएसटी रेट :- 10 फीसदी  
    ऑस्‍ट्रेलिया में जीएसटी 1 जुलाई, 2000 से लागू है। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया में जीएसटी रेट बढ़ाकर 15 फीसदी करने की योजना है। ...


    4. सिंगापुर   
    जीएसटी रेट :- 7 फीसदी   
    सिंगापुर में जीएसटी 1 अप्रैल, 1994 से लागू है। सिंगापुर में जीएसटी दर अन्‍य देशों के मुकाबले कम है। सिंगापुर में कुछ सामाजिक संस्‍थाओं ने इसका विरोध किया था। लेकिन, आज यह सरकार के इनकम का दूसरा सबसे बड़ा जरिया है।


    5. मलेशिया   
    जीएसटी रेट :- 6 फीसदी   
    एशियाई देश मलेशिया में जीएसटी 1 अप्रैल, 2015 से लागू है। यहां पर जीएसटी की दर अन्‍य देशों के मुकाबले कम है।


    ६. कनाडा  
    जीएसटी रेट :- 5 फीसदी   
    कनाडा में जीएसटी 1 अप्रैल, 1997 से लागू है। कनाडा में जीएसटी के अलावा हार्मनोनाइज्ड सर्विस टैक्स (एचएसटी) लागू है। भारत की तरह यहां दो स्‍तरीय जीएसटी व्‍यवस्‍था... 

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: दुनिया के इन देशो में है लागु GST लेकिन है भारत से कम टैक्स दर Rating: 5 Reviewed By: Hemant Verma
    Scroll to Top