1 जुलाई 2017 से पुरे भारत देश में GST लागू होने जा रहा है जीएसटी का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) है. यह केंद्र और राज्यों द्वारा लगाए गए 20 से अधिक अप्रत्यक्ष करों के एवज में लगाया जा रहा है. जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू किया जाना है. जीएसटी लगने के बाद कई सेवाओं और वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स समाप्त हो जाएंगे.
यदि आपको इसको समझने में कोई परेशानी है या आप अपने व्यापार को लेकर आप किसी दुविधा में है तो आप EBBOK डाउनलोड कर के अपनी दुविधा को मिटा सकते है।
यदि आपको इसको समझने में कोई परेशानी है या आप अपने व्यापार को लेकर आप किसी दुविधा में है तो आप EBBOK डाउनलोड कर के अपनी दुविधा को मिटा सकते है।
Written by: CA Sudhir Halakhandi
जीएसटी से ऐसे बदल जाएगी आपकी जिदंगी
(1) घटेगी टैक्स की संख्या
- टैक्स ऑन टैक्स खत्म होगा। जीएसटी में कम-से-कम 11 सेंट्रल और स्टेट टैक्सेज समाहित हो जाएंगे। आम आदमी भी आसानी से टैक्स का गणित समझ पाएगा।
(2) कम टैक्स
- कुछ इनडायरेक्ट टैक्स बढ़ेंगे जबकि ज्यादातर में कटौती होगी। इससे आम आदमी की जेब पर भी बोझ कम हो जाएगा, क्योंकि कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग लागत घट जाएगी।
(3) एक भारत, एक टैक्स
- पूरा देश एक मार्केट हो जाएगा जहां के तमाम राज्यों के बीच सामानों की बेरोकटोक ढुलाई हो पाएगी। इससे कंपनियों पर टैक्स बोझ कम हो जाएगा। लिहाजा पूरे देश में सामान की कीमत एक जैसी हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment