728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, August 1, 2016

    थोड़ा इंतजार और आ रहा है श्‍याओमी रेड्मी 3S, कम पैसो में मिलेंगे महंगे फोन के फीचर

    भारत में पहले ही अपने दमदार स्मार्टफोन के जरिए धाक ज़माने वाले श्याओमी ने एक और स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर ली है। जी हां! कंपनी अपने चीन में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन रेड्मी 3S को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट पेश होगा। भारत में उपलब्‍ध जियोनी के टॉप 10 स्‍मार्टफोन श्याओमी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स पर ध्यान दें तो यह भारत में उपलब्ध बजट स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन अपनी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की बदौलत चीन में पहले ही धमाल मचा चुका है। आपको बता दें कि श्याओमी रेड्मी 3एस (3S) चीन में 699 युआन यानी करीब 7000 रुपए में लॉन्च हुआ है।


    क्या क्या खास होगा रेड्मी 3एस में 


    • श्याओमी का नया रेड्मी 3एस 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
    • इस फोन में कंपनी ने 1.1GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है।

    • चाइना में इस फोन के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है।
    • फोन में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा होगा। फोन को रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
    • यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करेगा जो कि एमआईयूआई 7 पर आधारित होगा।
    • आपको यह फोन तीन रंगों में मिल सकता है। इसके गोल्ड, ग्रे, और सिल्वर रंग उपलब्ध हो सकते हैं।
    • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ब्लूटूथ, , ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं।
    • 2 जीबी रैम वाले की कीमत कीमत 699 युआन यानी करीब 7,000 रुपए और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानी करीब 9,000 रुपए थी।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: थोड़ा इंतजार और आ रहा है श्‍याओमी रेड्मी 3S, कम पैसो में मिलेंगे महंगे फोन के फीचर Rating: 5 Reviewed By: Hemant Verma
    Scroll to Top